लखनऊ (डेस्क) - इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो नई टीमों का ऐलान कर दिया गया। RPSG संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ की टीम को खरीदा है तो वहीं CVC कैपिटल ने अहमदाबाद की टीम खरीदी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक RPSG संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ की टीम को 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं CVC कैपिटल ने 5600 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है |
बता दें इससे पहले बीसीसीआइ ने छह शहरों के नाम शार्टलिस्ट किए थे जिसमें अहमदाबाद, लखनऊ, कटक, गुआहाटी, रांची और धर्मशाला शामिल थे। लखनऊ का होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम होगा। वहीं, अहमदाबाद का होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। गोयनका ग्रुप इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुका है। उन्होंने 2016 और 2017 में राइजिंग सुपर जाएंट्स फ्रेंचाइजी खरीदी थी।
अब अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें खेलती दिखेंगी। और दो टीमों के आ जाने के ये लीग और रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। अगले सीजन के लिए आइपीएल की नीलामी भी की जाएगी जिसमें पुरानी आठ फ्रेंचाइजी को चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई है जिसमें तीन भारतीय और दो विदेशी हो सकते हैं।