- समाज का मुख्य उदेश्य कोरोना संक्रमित परिवारों की मदद करना
- कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक रसोईघर पहुंचे
लखनऊ - अग्रवाल समाज द्वारा "निशुल्क मारवाड़ी थाली " मुहीम जारी है। पिछले 7 मई से यह अभियान शुरू हुआ था आज बुधवार को 14 वे दिन भी जारी रहा। निशुल्क मारवाड़ी थाली अभियान का जायजा लेने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक अग्रवाल कालेज मोतीनगर के मारवाडी रसोईघर पहुंचे। बाद में उन्होंने अग्रवाल समाज व संस्था की इस सेवा के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की। उनके साथ भारत भूषण गुप्ता, सुधीर, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, लोकराम, नीलेश अग्रवाल (टाटा), अनिल अग्रवाल,सुधीर हलवासिया, रमा जिंदल , प्रदीप खेतान, असित जिन्दल, ज्योति, एकता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
अनिल अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज व मारवाड़ी समाज का मुख्य उदेश्य है कि कोरोना संक्रमित परिवारों की मदद करना। अभियान के संयोजक नीलेश अग्रवाल टाटा ने बताया कि सभी के सहयोग का ही नतीजा है आज 14 दिनो से यह अभियान अनवरत जारी है। कोरोना पीडित लोगों को राजधानी हर क्षेत्र मे करीब 500 थाली बांटी जाती है। संयोजक नीलेश अग्रवाल टाटा ने बताया कि संस्था द्वारा कोविड-19 के सभी पोटोकाॅल के पालन के बीच भोजन तैयार कर वितरण कराया जा रहा है।