डेस्क - इनोवेशन एक नायक और एक अनुयायी के बीच का फर्क बताता है। कोविड जैसी महामारी के अभूतपूर्व संकट से निपटने में हमारे लिए इनोवेशन अग्रिम हथियार की तरह रहा और देश में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने में भी इसकी अहम भूमिका है। इसी रास्ते पर आगे बढ़ते हुए भारत ने वर्ष 2021 की ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रैंकिंग में 46वां स्थान हासिल किया है।
वर्ष 2015 में भारत की रैंक 81 थी। यह रैंकिंग संयुक्त राष्ट्र की संस्था विश्व बौद्धिक संपदा संगठन(डब्ल्यूआईपीओ) हर वर्ष जारी करती है। राजनीतिक वातवरण और शिक्षा का बुनियादी ढांचा जैसे 80 संकेतकों के आधार पर इसे तैयार किया जाता है। डब्ल्यूआईपीओ ने कहा है, “भारत की यह रैंकिंग सरकारी एवं निजी शोध संस्थानों द्वारा शानदार काम और बेहतर स्टार्टअप इकोसिस्टम का प्रमाण है। परमाणु ऊर्जा विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग और अंतरिक्ष विभाग जैसे वैज्ञानिक विभागों ने भारत के इनोवेशन ईकोसिस्टम को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।”
Source : New India Samachar