दिल्ली पुलिस ने अब गाजीपुर बॉर्डर से हटाए बैरिकेड, दिल्ली से नोएडा का सफर अब होगा आसान



नई दिल्ली (डेस्क) - दिल्ली पुलिस टीकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने का काम कर रही हैं। बैरिकेड हटने के बाद से गाजियाबाद - नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।

फिलहाल सड़कें बंद होने के कारण इस रास्ते पर वाहनों को काफी घूम कर जाना पड़ता है, जिसकी वजह से समय और पैट्रोल की खपत भी ज्यादा होती है। इन सड़कों को खुलने के बाद गाजियाबाद दिल्ली का सफर करीब 20 मिनट का ही रह जाएगा। इसके अलावा पुलिस सड़कों पर लगाई नुकीली कीलों को भी हटा रही है। साथ ही, कंक्रीट की दीवारों को भी तोड़ने का काम चल रहा है। ताकि सड़कों पर एक बार फिर वाहनों का आवागमन हो सके।

बता दें दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन पिछले करीब 10 महीनों से जारी है, और बताया जा रहा है कि इन सड़कों के खुलने के बाद भी किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा।