गोरखपुर - बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आनन-फानन में नगर निगम की टीम ने पानी निकलवाने की व्यवस्था शुरू की और कई स्थानों पर पंप लगाकर पानी निकलवाया भी गया। इस बीच नालों की सफाई भी शुरू करा दी गई है।
गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे तक लगातार हुई करीब 80 मिलीमीटर बारिश के कारण गीताप्रेस रोड, लालडिग्गी, साहबगंज मंडल, माया बाजार, दाउदपुर नगर विधायक के आवास के सामने, गोलघर काली मंदिर गली, बेतियाहाता, तारामंडल, रुस्तमपुर, पांडेयहाता सहित कई इलाकों में पानी भर गया।
इस दौरान मोहल्ले में पानी भरने पर बेतियाहाता के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी द्वारा पानी में ही धरने पर बैठ गए।