जिलाधिकारी ने ग्राम/मोहल्ला निगरानी समितियों को 5 दिवसीय अभियान चलाकर जनसामान्य को कोविड-19 के अनुपालन, टीकाकरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के दिए निर्देश



अमेठी 21 मई 2021 - जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु 5 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत/वार्डों में कार्यरत ग्राम निगरानी समिति एवं मोहल्ला निगरानी समितियों को जन सामान्य के साथ बैठक कर कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन, टीकाकरण एवं स्वच्छता के संबंध में जागरूक करने तथा लक्ष्मणयुक्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनको मेडिकल किट उपलब्ध कराने, उनकी सैंपलिंग कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु तथा 45 वर्ष से ऊपर आयु के समस्त व्यक्तियों का टीकाकरण कराने हेतु जनपद के समस्त 682 ग्राम पंचायतों में तथा समस्त 72 वार्डों में कार्यरत ग्राम व मोहल्ला निगरानी समितियां 5 दिवसीय अभियान के दौरान अपने-अपने ग्राम पंचायतों/वार्डों में जन सामान्य के साथ बैठक कर उन्हें कोविड-19 महामारी के संबंध में जागरूक करने तथा लोगों को टीकाकरण कराने, लक्षणयुक्त व्यक्तियों की पहचान करने, मेडिकल किट वितरित करने, सैनिटाइजेशन कराने सहित कोविड से संबंधित समस्त कार्य करेंगीं तथा इसकी सूचना प्रतिदिन संबंधित उप जिलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराएंगी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को कम से कम 5 ग्राम तथा तहसीलदार को कम से कम 10 ग्राम में भ्रमण कर आम नागरिकों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन, टीकाकरण एवं स्वच्छता के संबंध में जागरूक करने के साथ-साथ ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के साथ बैठक करने एवं उसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों तथा संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।