Yahoo ने चीन में अपनी सेवाएं बंद करने की घोषणा की



नई दिल्ली (एजेंसी) - Yahoo ने व्यावसायिक व कानूनी चुनौतियों के चलते चीन में अपनी सेवाएं बंद करने की घोषणा की है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में कहा गया है कि एक नवंबर से कंपनी ने चीन में उपयोगकर्ताओं के लिए सेवाएं बंद कर दी हैं।

चीनी प्राधिकार देश में इंटरनेट सेंसरशिप सख्ती से लागू किये हुए हैं। चीन में संचालित हो रही कंपनियों से राजनीतिक रूप से संवेदनशील और अनुपयुक्त सामग्री एवं शब्दों पर रोक लगाने की अपेक्षा की जाती है। याहू हाल के हफ्तों में चीन में अपने परिचालन को घटाने वाली दूसरी बड़ी अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी है, पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट के पेशेवर नेटवर्किंग मंच लिंक्डइन ने कहा था कि वह अपनी चीनी साइट को बंद कर देगी और इसकी जगह एक जॉब बोर्ड लेगा।