नई दिल्ली (डेस्क) - विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तकनीकी सलाहकार समूह ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन (Covaxin) के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।
कोवैक्सीन को WHO की मंजूरी मिलने के बाद अब वैक्सीन लेने वाले बिना रोक-टोक के विदेश यात्रा कर सकेंगे। डब्ल्यूएचओ(WHO) के अधिकारियों ने 26 अक्तूबर को भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई कोवाक्सिन पर समीक्षा बैठक की थी और कंपनी से इस वैक्सीन की ज्यादा जानकारी देने की मांग की गई थी। अब वैक्सीन को दुनियाभर के लिए सुरक्षित बताते हुए मान्यता दे दी गई है।
इस मौके पर केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा -
यह समर्थ नेतृत्व की निशानी है,
यह मोदी जी के संकल्प की कहानी है,
यह देशवासियों के विश्वास की ज़ुबानी है,
यह आत्मनिर्भर भारत की दिवाली है।
Thanking @WHO
for granting emergency use listing ( EUL) to Made-in-India #Covaxin
--Dr Mansukh Mandaviya( @mansukhmandviya), November 03 2021