लखनऊ : मेदांता में जफरयाब जिलानी के ब्रेन की सफल सर्जरी, आजम खां की तबीयत में भी सुधार



लखनऊ - आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी को ब्रेन हैमरेज होने के बाद मेदांता के डाक्टरों ने शुक्रवार को उनकी सफल सर्जरी करने का दावा किया है। वहीं कोरोना संक्रमित होने के बाद नौ मई को मेदांता में भर्ती कराए गए सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के स्‍वास्‍थ्‍य में भी लगातार सुधार हो रहा है।  फिलहाल जिलानी को अभी वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी मौजूदा स्थिति गंभीर कि‍ंतु नियंत्रण में बनी हुई है। न्यूरो साइसेंज टीम के डाक्टरों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है।

वहीं कोरोना संक्रमित होने के बाद नौ मई को मेदांता में भर्ती कराए गए सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां को आक्सीजन सपोर्ट की जरूरत लगातार कम हो रही है। अब उन्हें सिर्फ एक लीटर आक्सीजन पर रखा गया है। वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला की स्थिति भी सामान्य बनी हुई है। डाक्टर लगातार दोनों के स्वास्थ्य की निगरानी रख रहे हैं।