- पहली बार गर्भवती होने पर तीन किश्तों में मिलते हैं 5000 रूपये
लखनऊ - प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) का लाभ पाने के लिए बैंक खाता आधार से निश्चित रूप से लिंक होना चाहिए | यदि ऐसा नहीं है तो पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाएं खाते को आधार से जरूर लिंक करा लें ताकि समय से योजना के तहत मिलने वाली रकम खाते में भेजी जा सके | यह कहना है पीएमएमवीवाई के जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधीर वर्मा का |
श्री वर्मा ने बताया- यह योजना जनवरी 2017 में लागू की गयी थी और अब तक जिले में 67,350 गर्भवती का पीएमएमवीवाई के तहत पंजीकरण किया जा चुका है |
वर्तमान में कई बैंकों का आपस में विलय हो गया है जिसके कारण लगभग 2283 गर्भवती के खाते में धनराशि भेजने में दिक्कत आ रही है | ऐसी महिला लाभार्थी जो योजना के लाभ से वंचित हैं वह तुरन्त ही अपने बैंक की शाखा में जाकर खाते से आधार को लिंक कराएँ और इस योजना का लाभ लें | इसके अलावा अगर लाभार्थी को कोई दिक्कत आ रही है या उसे सहायता की जरूरत है तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पी.एम.एम.वी.वाई सेल ( द्वितीय तल) या नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या पीएमएमवीवाई के जिला समन्वयक सुधीर वर्मा से उनके मोबाइल न. 6394458720 या स्टेट हेल्पलाइन नम्बर 7998799804 पर भी संपर्क कर सकती हैं | विभाग द्वारा हर गर्भवती को इस योजना के तहत पंजीकृत करने का प्रयास किया जा रहा है | इस योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आशा या एएनएम् से मदद ली जा सकती है या घर बैठे www.pmmvy.case.nic.in पर लॉग इन कर स्वयं आवेदन किया जा सकता है |
जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया- प्रसव चाहे सरकारी स्वास्थ्य सुविधा में हुआ हो या निजी, लाभ सभी को मिलता है लेकिन पंजीकरण सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर ही होना चाहिए | पंजीकरण के लिए गर्भवती व पति का आधार कार्ड, गर्भवती की बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड (एमसीपी कार्ड) जरूरी है | गर्भवती का बैंक खाता संयुक्त नहीं होना चाहिए |
श्री वर्मा ने बताया- गर्भवती पंजीकरण कराने के 150 दिन के भीतर फॉर्म ए, 180 दिन के भीतर फॉर्म बी और बच्चे के जन्म के बाद उसका टीकाकरण चक्र पूरा होने के बाद जन्म प्रमाण पत्र के साथ फॉर्म सी भरकर अपने पास की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) पर जमा कर पीएमएमवीवाई की तीनो किश्तों का लाभ ले सकती है |
क्या है पीएमएमवीवाई ?
पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल व उचित पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत 5000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में सीधे लाभार्थी के खाते में आधार लिंक के माध्यम से प्रदान की जा रही है |