'LEADS Report 2021' में उत्तर प्रदेश को मिला 'शीर्ष सुधारक राज्य' का दर्जा



लखनऊ -  केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज तीसरी लीड्स यानी लॉजिस्टिक्स इज़ अक्रौस डिफरेंट स्टेस की तीसरी रिपोर्ट जारी की | रिपोर्ट में गुजरात सबसे उपर और हरियाणा दूसरे व पंजाब तीसरे नंबर पर है | वहीं 'LEADS Report 2019' की राष्ट्रीय क्रमांक सूची में 13वें स्थान पर रहा यू.पी. अब 6वें क्रमांक पर आ गया है। रिपोर्ट जारी करते वक्त केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस रिपोर्ट को पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किसी भी तरीके के सरकारी दखल से स्वतंत्र तैयार किया गया है | उत्तर प्रदेश लीड्स रैंकिंग में अन्य राज्यों की तुलना सबसे बेहतर करने वाला राज्य बना है। यूपी के बाद उत्तराखंड और झारखंड हैं, जिन्होंने क्रमशः छठा और पांचवें स्थानों के साथ अपनी रैंकिंग में सुधार किया। बता दें पिछले साल 2020 में कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया था।

रिपोर्ट तीन अलग-अलग आधार पर तैयार की गई है:

  • रैंक द स्टेस ऑफ लॉजिस्टिक्स
  • फैसिलिटीज़
  • वर्कआउट एंड एक्शन पॉइंट
मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को ट्वीट कर दी बधाई।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन के अनुगमन का सुफल है कि 'LEADS Report 2021' में उत्तर प्रदेश को 'शीर्ष सुधारक राज्य' का दर्जा दिया गया है। 'LEADS Report 2019' की राष्ट्रीय क्रमांक सूची में 13वें स्थान पर रहा यू.पी. अब 6वें क्रमांक पर है। प्रदेशवासियों को बधाई!

--Yogi Adityanath( @myogiadityanath ), November 08 2021

बता दें LEADS Index भारत में लोजिस्टिक्स ecosystems को समझने का एक मज़बूत और विश्वनीय सूचक है। पिछले कुछ वर्षों में यह अध्ययन राज्यों के लोजिस्टिक्स सम्बंधित प्रदर्शन के सम्बन्ध में एक रिपोर्ट कार्ड के रूप में साबित हुआ है ताकि कमियों को समझा जा सके और उनका निवारण किया जा सके |