जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न, सीडीओ ने किया निर्देशित



बाराबंकी - जिला पोषण समिति एवं जिला कन्वर्जेंस कमेटी की मासिक समीक्षा बैठक सीडीओ एकता सिंह की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान  मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्रों के निरीक्षण हेतु सभी सीडीपीओ निर्देशित कर कहा कि जिले में बंद पाए जाने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई किया जाए। इसके अलावा पूर्व के निरीक्षण में जो लोग अनुपस्थित पाए गए हैं, उनके स्पष्टीकरण में क्या कार्यवाही की गई वह भी स्पष्ट किया जाएं।

इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि प्रीस्कूल किट एवं पोषण ट्रैकर के संबंध में यूनिसेफ के माध्यम से 10 नवंबर को विकासखंड देवा में समस्त मुख्य सेविकाओं एवं सीडीपीओ को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। उन्होंने मौके पर  अधिकाधिक आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका लगाए जाने हेतु निर्देशित कर कहा कि अक्षय पोषण वाटिका की फोटो ग्राफ्स  तथा लगाए गए पौधों के विवरण भी उपलब्ध कराए जाएं।  निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र को नवंबर के अंत तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराए जाए।

इस संबंध में  मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से सभी  खंड विकास अधिकारियों को  नवंबर तक प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण करने हेतु पत्र जारी कराने के निर्देश भी दिए गए। परियोजना कार्यालय से आंगनवाड़ी केंद्र स्वयं सहायता समूह द्वारा शीघ्रता से पोषाहार वितरण के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी के सुझाव के संबंध में उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ संयुक्त रूप से एक प्रस्ताव तैयार किया जाए, जिससे समूह द्वारा विलंब से पोषाहार के ढलान हेतु एक रणनीति तैयार करा कर शत प्रतिशत ससमय पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। गत माह में अल्प वजन जन्मे बच्चों के घरों में अनिवार्य रूप से गृह भ्रमण कार्य करती द्वारा किया जाए और इन बच्चों के सूची तैयार कर इनके वृद्धि अनुश्रवण प्रगति की निगरानी बाल बाल विकास योजना अधिकारी सेविका तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाए।

बैठक में बताया गया कि बीएलओ के रूप में लगाई गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में कार्य किए जाने तथा राज्य सरकार व निदेशक महोदय के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन करते हुए स्कूल पूर्व शिक्षा तथा पोषण ट्रैकर में नियमित रूप से कार्य किए जाने के महत्व पर जोर दिया गया। अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पोषण जंपामत जो भारत सरकार का ऐप पर उसपर नियमित रूप से कार्य किया जाए तभी अभिप्रेरणा भत्ते का भुगतान किया जा सकेगा। इसके लिए  500 रूपया प्रति आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा  200 रूपया प्रति सहायिका प्रोत्साहन राशि अनुमन्य है।

इस बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी उपायुक्त मनरेगा समेत पोषण समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।