अमेठी : जनपद में कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन सतर्क



  • कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारियां

अमेठी 24 मई 2021 - जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर जनपद अमेठी में अभी से स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर से खासकर बच्चों पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा, जिसको लेकर अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन व आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत बच्चों के इलाज, पर्यवेक्षण एवं बाल चिकित्सक आईसीयू के प्रभावी संचालन हेतु बाल रोग विशेषज्ञ की टीम गठित की गई है, साथ ही जनपद में संचालित 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 10-10 ऑक्सीजन युक्त बेडों की स्थापना कर दी गई है तथा 2 शैय्यायुक्त एच0डी0यू0 की स्थापना हेतु बेडों का चिन्हीकरण कर लिया गया है, जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज तथा 200 शैय्या युक्त जिला रेफरल चिकित्सालय तिलोई में 20-20 ऑक्सीजन युक्त बेडों की स्थापना की गई है तथा 20-20 एच0डी0यू0 स्थापना हेतु बेडों का चिन्हांकन किया गया है। इसके साथ ही 16 वेंटीलेटर, 8 बाइपैप, बच्चों में प्रयोग होने वाले मास्क एवं अन्य आवश्यक औषधि व सामग्री की प्राप्ति हेतु उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ को मांग पत्र प्रेषित किया गया है।

जनपद में टेक्नीशियन की व्यवस्था हेतु जेम पोर्टल के माध्यम से बिड आमंत्रित कर सेवा प्रदाता का चयन प्रक्रियाधीन है, मरीजों के परिजनों के रहने के लिए जिला चिकित्सालय गौरीगंज में रैन बसेरा को आरक्षित कर दिया गया है, मरीजों को शीघ्र rt-pcr की जांच उपलब्ध हो सके इस हेतु जिला चिकित्सालय गौरीगंज में बी0एस0एल0- 2 लैब की स्थापना का कार्य प्रगति पर है, आवश्यक उपकरण एवं मानव संसाधन की व्यवस्था हो गई हैं माह के अंत तक लैब संचालित हो जाएगी। जनपद में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके इसके लिए 5 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित कराया जा रहा है जोकि लगभग 15 जून तक क्रियाशील हो जाएंगे, इसके साथ ही जनपद में वर्तमान समय में 24 वेंटीलेटर एवं 165 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध एवं क्रियाशील है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु बाल रोग विशेषज्ञों की टीम गठित की गई है जिसमें डॉक्टर महेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉक्टर लईकुज्जमा, डॉक्टर सुधीर कुमार वर्मा को नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त डॉ लईकुज्जमा बालरोग विशेषज्ञ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।