- अभियान के दौरान कोविड-19 से बचाव व टीकाकरण के संबंध में निगरानी समितियां जनसामान्य को कर रही जागरूक
- अब तक 407 ग्राम पंचायत/वार्डों में बैठक कर 1197 लक्षण युक्त व्यक्तियों को किया गया चिन्हित
अमेठी 24 मई 2021 - जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर जनपद में कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु 05 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत/वार्डों में कार्यरत ग्राम निगरानी समिति एवं मोहल्ला निगरानी समितियों द्वारा जन सामान्य के साथ बैठक कर उन्हें कोविड-19 के संबंध में जागरूक करने, टीकाकरण कराने, लक्षणयुक्त व्यक्तियों की पहचान करने, उनको मेडिकल किट उपलब्ध कराने, उनकी सेंपलिंग कराने, होम क्वारेंटाइन का पालन करने तथा गांव में सैनिटाइजेशन कराने की कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों तथा वार्डों में निगरानी समितियां जनसामान्य के साथ बैठक कर उन्हें कोविड-19 के अनुपालन, टीकाकरण, स्वच्छता के संबंध में जागरूक करें तथा 45 वर्ष से ऊपर आयु के समस्त व्यक्तियों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करें, लोगों में जो भ्रांतियां हैं उनको दूर करें, उनको टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में बताएं। उन्होंने कहा की जनपद के समस्त कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है, जिसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि 5 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत दिनांक 23.05.2021 तक जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में 682 ग्राम निगरानी समितियों द्वारा 377 ग्राम पंचायत तथा 72 मोहल्ला निगरानी समितियों द्वारा 30 वार्डों में बैठक कर 1197 लक्षण युक्त व्यक्तियों को चिन्हित किया गया तथा 2037 व्यक्तियों को मेडिकल किट का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस दौरान जो भी लक्षण युक्त व्यक्ति चिन्हित किए जा रहे हैं उनको तत्काल आरआरटी टीम भेजकर उनकी संपन्न कराई जाए। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन निगरानी समितियों द्वारा की जा रही बैठकों को लेकर स्वयं निरीक्षण करें, तथा कोविड-19 से बचाव तथा टीकाकरण कराने हेतु अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें।