सरकार के काम काज को गति देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के 77 मंत्रियों को 8 समूह में बांटा गया



नई दिल्ली (एजेंसी) - मोदी सरकार ने कामकाज को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इसके लिए केंद्र के सभी 77 मंत्रियों को 8 ग्रुप्स में बांटा गया है,  मंत्रियों का प्रत्येक समूह आपस मे तालमेल और विचार का आदान-प्रदान करके सरकार के काम काज को गति देने पर काम करेंगे। मोदी सरकार में अधिक पारदर्शिता, सुधार और दक्षता लाने के लिए सभी मंत्रियों के कार्यालयों में इसी तरह की अन्य पहलों को अपनाया जाएगा। हर समूह में एक मंत्री को समन्वयक के रूप में नामित किया गया है।  

बता दें प्रधानमंत्री लगातार मंत्री मंडल की बैठक कर रहे हैं और लगातार मंत्रियों और मंत्रालय के  बीच सामंजस्य बैठाने की ज़रूरत पर बल दे रहे हैं। उसी कड़ी में ये महत्वपूर्ण फ़ैसला लिया गया है । मंत्रीपरिषद की चिंतन बैठक में पीएम मोदी ने कई बार निर्देश दिया है कि मंत्रियों को आपस में अधिक मिलना-जुलना होगा।