पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 22 नवम्बर से, इस बार खुशहाल परिवार दिवस भी 22 को मनेगा



लखनऊ -  परिवार कल्याण कार्यक्रमों में पुरुष सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवंबर से मनाया जाता है | इस साल 21 तारीख को रविवार होने के कारण यह पखवारा 22 नवंबर से शुरू होकर चार दिसम्बर तक चलेगा | प्रत्येक माह की 21 तारीख को आयोजित होने वाला “खुशहाल परिवार दिवस” भी इस बार 22 नवंबर को मनाया जाएगा | इस बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं|

परिवार कल्याण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अभिलाषा मिश्रा ने बताया- इस वर्ष यह पखवाड़ा “पुरुषों ने परिवार नियोजन अपनाया – सुखी परिवार का आधार बनाया’ थीम पर मनाया जाएगा | इस पखवाड़े को मनाने का उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में पुरुषों को जागरूक करने के साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम में उनकी सहभागिता से परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति प्रदान करना है | इस दौरान जिले एवं ब्लॉक पर लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी |

डॉ. अभिलाषा ने बताया- प्रजनन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पुरुष नसबंदी बहुत ही महत्वपूर्ण है | यह एक मामूली शल्य प्रक्रिया है और महिला नसबंदी की अपेक्षा अधिक सरल एवं सुरक्षित है | यह पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जाएगा | 22 नवंबर से 28 नवंबर तक मोबिलाइजेशन चरण और 29 नवंबर से चार दिसम्बर तक सेवा प्रदाएगी सप्ताह आयोजित होगा | मोबिलाइजेशन फेज में आशा और एएनएम द्वारा पुरुष गर्भ निरोधक साधनों के प्रयोग के लिए इच्छुक दंपति की पहचान कर उनका पंजीकरण किया जाएगा| पुरुष नसबंदी के स्वीकार्यकर्ताओं की पहचान करते हुए परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी के संबंध में जागरूकता संबंधी गतिविधियाँ आयोजित होंगी | पुरुष नसबंदी के स्वीकार्यकर्ता – पुरुष नसबंदी की सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य इकाइयों को चिन्हित करते हुए सभी लाजिस्टिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी | इस दौरान लोगों को पोस्टर, बैनर, पेंटिंग के माध्यम से जागरूक किया जाएगा |

पूरे पखवाड़े के दौरान पुरुष नसबंदी सहित परिवार नियोजन के सभी साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी एवं पुरुष नसबंदी सेवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा |