पीएम मोदी ने भारत के प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति के विषय पर सिडनी डायलॉग को किया संबोधित



नई दिल्ली (डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'द सिडनी डायलॉग' में भारत के प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति के विषय पर कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के संवाद अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, शक्ति और नेतृत्व को नया आकार दे रहे हैं। देश में डिजिटल तकनीक से लोगों की जिंदगी बदल रही है।

सिडनी संवाद आज 17 नवंबर से 19 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहा है। ‘ऑस्ट्रेलियन स्ट्रेटेजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट’ द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सिडनी डायलाग को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोगों के लिए बड़े सम्मान की बात है कि आपने मुझे सिडनी डायलॉग के संबोधन के लिए आमंत्रित किया, मैं इसे हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उभरती डिजिटल दुनिया में भारत की केंद्रीय भूमिका की मान्यता के रूप में देखता हूं।

‘सिडनी संवाद’ में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी मुख्य भाषण देंगे।