ग्राम पंचायतों के संघटन एवं संघटित ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों को शपथ दिलाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये



लखनऊ 24 मई 2021- जिला पंचायती राज अधिकारी श्री निरीश चन्द्र साहू ने बताया कि ग्राम पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 के उपरान्त ग्राम पंचायतों के संघटन एवं संघटित ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों को शपथ दिलाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

जनपद लखनऊ में संघटित ग्राम पंचायतों में शपथ-ग्रहण दिनांक 25.05.2021 को कराया जायेगा। शपथ-ग्रहण का कार्यक्रम निम्न प्रकार सम्पादित किया जायेगाः-

1.खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पं0) के समक्ष शपथ लेंगे

2. वर्चुवल माध्यम गूगलमीट/जूममीट आदि के द्वारा शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सम्पादित कराया जायेगा

3. प्रत्येक संघटित ग्राम पंचायत को वर्चुवल शपथ हेतु टाइम स्लाॅट उपरोक्त संबंधित अधिकारी उपलब्ध करायेंगे

4. वर्णित टाइम स्लाॅट/शेड्यूल पर शपथ होगी

5. टाइम स्लाॅट/शेड्यूल की प्रति मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी

6. शपथ ग्रहण पंचायत भवन/सामुदायिक केन्द्र/कामनसर्विस सेंटर पर आयोजित की जायेगी

7. इंटरनेट एवं लैपटाॅप/प्रोजेक्टर (वीडिओ कान्फ्रेंसिंग आवश्यक व्यवस्थाएं) संबंधित सचिव ग्राम पंचायत द्वारा सम्पादित की जायेगी

8. कोरोना प्रोटोकाॅल के अन्तर्गत हैण्ड सैनीटाइजर्स की व्यवस्था संबंधित सचिव ग्राम पंचायत द्वारा की जायेगी

9. कोरोना प्रोटोकाॅल के अन्तर्गत प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे से दो गज की दूरी पर रहेगा तथा प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगायेगा

10. शपथ के उपरान्त समस्त सचिव, ग्राम पंचायत मुद्रित शपथ-पत्र पर शपथ ले चुके संबंधित ग्राम प्रधान/सदस्य के हस्ताक्षर करायेगा तथा उसके उपरान्त ग्राम प्रधान का शपथ-पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सदस्यों का शपथ पत्र संबंधित खण्ड विकास खण्ड को उपलब्ध करायेगा

11. यदि कोई सदस्य शपथ लेने/प्रतिज्ञा करने व हस्ताक्षर करने से इनकार करने या अन्य प्रकार से उसे अस्वीकार करने पर यह समझा जायेगा कि उसने तत्काल अपना पद रिक्त कर दिया है

12. शपथ की सूचना ग्राम पंचायत स्थित पंचायत भवन के सूचना-पट, विकास खण्ड पर स्थित सूचना सूचना-पट के माध्यम से प्रसारित की जायेगी