अब COWIN पर पता करें किसी की भी टीकाकरण की स्थिति



लखनऊ (डेस्क) - केंद्र सरकार ने कोविन पोर्टल पर नई सुविधा शुरू की है। इसके जरिये मान्यता प्राप्त एजेंसियां या कंपनियां आसानी से सत्यापित कर सकेंगी कि किसी शख्स को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं या नहीं।

कोविन पोर्टल पर उपलब्ध इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले उपयोगकर्ता को cowin.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद उन्हें ‘Share Vaccination Status' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उपयोगकर्ता को वहां अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। जिसके बाद 6 अंकों का ओटीपी इस मोबाइल नंबर पर आएगा जिसे 180 सेकेंड के अंदर वहां दर्ज करना होगा। इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद वैक्सीन स्टेटस को वहां देखा जा सकता है।

टीकाकरण करा चुके व्यक्तियों के लिए यात्रा की अनुमति देकर यात्रा को सुरक्षित बनाने में मदद करती है।  कंपनियां इस सेवा का इस्तेमाल कर्मचारियों के वैक्सीनेशन की स्थिति को सत्यापित करने और ऑफिस में कामकाज को दोबारा शुरू करने के लिए कर सकते हैं।