परिवार पूरा होने पर नसबंदी अपनाएं-जीवन में खुशहाली लाएं



  • जनपद में चार दिसंबर तक चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

उन्नाव - परिवार कल्याण कार्यक्रमों के तहत परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए बास्केट ऑफ च्वाइस  उपलब्ध है | महिला और पुरुष  स्वेच्छा से स्थायी या अस्थायी साधन का चुनाव कर सकते हैं | चाहे वह दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना हो या परिवार पूरा होने पर नसबंदी की प्रक्रिया को अपनाना हो |

परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वी. के. गुप्ता का कहना है  – अगर महिला स्वस्थ होगी तभी वह अपना, अपने बच्चों और परिवार का ख्याल रख पाएगी | महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए परिवार पूरा होने के बाद नसबंदी को अपनाना चाहिए | यह पूरी तरह सुरक्षित है | वर्तमान में  त्योहारों का मौसम खत्म हो गया है और अभी खेतों में काम भी कम है ऐसे में महिलाएं अपने गाँव की आशा या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर इससे संबंधित सलाह ले सकती हैं और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल पर सेवा प्राप्त कर सकती हैं | इसके अलावा नियत सेवा दिवस जैसे अंतराल दिवस और खुशहाल परिवार दिवस के दिन भी महिला नसबंदी करवा सकती हैं | इसके साथ ही प्रसव के पश्चात पीपीआईयूसीडी लगवाने पर  पर महिला के खाते में  300 रुपये भेजे जाते हैं | आशा कार्यकर्ता को भी 150 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है | त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा की प्रत्येक डोज लगवाने पर महिला को 100 रुपये तथा प्रत्येक डोज लगवाने के लिए 100 रुपये की प्रोत्साहन राशि आशा कार्यकर्ता को दी जाती है |

डा. गुप्ता बताते हैं- जनपद में 22 नवंबर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा शुरू हुआ है, जो चार दिसंबर तक चलेगा  | इसके तहत जिला अस्पताल में प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम द्वारा नसबंदी की निःशुल्क सेवा दी जा रही है | पुरुष नसबंदी महिला नसबंदी की अपेक्षा ज्यादा सरल है, यह बिना चीरा टांका वाली एक आसान प्रक्रिया है और परिवार नियोजन का एक स्थायी साधन है | पुरुष नसबंदी वह सभी पुरुष करवा सकते हैं जो 60 वर्ष से काम आयु के हैं और जिनका कम से कम एक साल का बच्चा हो और जिनका परिवार पूरा हो गया हो |

महिला नसबंदी कराने पर महिला को 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि तथा प्रेरक को 300 रुपये की धनराशि दी जाती है | पुरुष नसबंदी कराने पर पुरुष को 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि तथा प्रेरक को 400 रुपये की धनराशि दी जाती है | परिवार कल्याण कार्यक्रम से संबंधित जानकारी 104 पर कॉल कर ली जा सकती है |