देहरादून - देहरादून में इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकेडमी में मिड टर्म प्रशिक्षण के लिए बुलाए गए यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के 11 ट्रेनी अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। आईएफएस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उन्हें एकेडमी में ही क्वारंटीन कर दिया गया है।
एक साथ कई आइएफएस अधिकारियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने अकादमी के ओल्ड हास्टल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश जारी कर दिया है। करीब पांच माह बाद दून में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। अग्रिम आदेश तक कोई भी संक्रमित अधिकारी यहां से बाहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा। जरूरत की सभी वस्तुएं हास्टल में ही मुहैया कराई जाएंगी।