खतरे की घंटी : द.अफ्रीका में मिला COVID-19 का नया वैरिएंट, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को किया अलर्ट



नई दिल्ली - दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिला है। नेशनल इंस्टीट्यूट फार कम्युनिकेबल डिजीज ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। बताया गया कि वैज्ञानिक इस नए कोरोना स्वरूप के संभावित प्रभावों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। इधर, मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने निर्देश जारी किया है कि भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सघन कोरोना जांच की जाए।

EU ने दी 5 से 11 साल के बच्चों के लिए Pfizer की कोविड वैक्सीन को मंजूरी : यूरोपीय संघ (EU) के औषधि नियामक ने बृहस्पतिवार को 5 से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर कंपनी के कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही यूरोप में कोरोना वायरस के नए मामलों में वृद्धि के बीच लाखों स्कूली बच्चों के कोविड टीकाकरण का रास्ता साफ हो गया है।