Twitter CEO पद से जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने दिया इस्तीफा, पराग अग्रवाल लेंगे उनकी जगह



नई दिल्ली -  ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी। उनके बाद कंपनी के सीटीओ पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ होंगे।

बता दें ट्विटर के साथ जुड़ने से पहले पराग अग्रवाल याहू, माइक्रोसॉफ्ट और एटीएंडटी जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं। अग्रवाल 2011 से ट्विटर में काम कर रहे हैं और 2017 से सीईओ बनने से पहले अग्रवाल ट्विटर के सीटीओ (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर) थे।

जैक डोर्सी ने ही ट्विटर की भी स्थापना की थी। 15 पहले मार्च 2006 में उन्होंने ट्विटर की स्थापना की थी और फिर 2008 तक कंपनी के सीईओ भी रहे। 2015 में जब डिक कोस्टोलो ने पद छोड़ा तो वह दोबारा ट्विटर के सीईओ बनकर कंपनी में लौट आए।