दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए करें ऑनलाइन आवेदन



लखनऊ - जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, लखनऊ श्री कमलेश कुमार वर्मा ने बताया दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http://divyangjan.upsdc.gov.in पर स्वीकार किये जा रहे है। आवेदन पत्र साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र, लोकवाणी के माध्यम से स्थापित ‘‘जनसुविधा केन्द्रो‘‘ आदि के माध्यम से किया जा सकेगा।

इस योजनान्तर्गत दिव्यांग दम्पति को विवाह करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर प्रोत्साहन पुरस्कार रू0. 15000/- एवं महिला के दिव्यांग होने पर रू0. 20000/- तथा यदि दम्पत्ति (पति-पत्नी) दिव्यांग है तो रू0. 35000/- पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाता है। इच्छुक/पात्रता रखने वाले दिव्यांगजन ऑनलाइन आवेदन भरते समय आवेदक दम्पत्ति को दिव्यांग प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटोग्राफ, आयु प्रमाण पत्र जिसमे जन्म तिथि का अंकन हो, सक्षम स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय बैंक में संचालित संयुक्त खाता आदि अभिलेख पूर्ण कर ऑनलाइन आवेदन कर हार्डकाॅपी मय संलग्नों सहित कार्यालय, जिला दिव्यांगजना सशक्तीकरण अधिकारी लखनऊ में उपलब्ध करा दे, ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके। किसी असुविधा हेतु कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लखनऊ से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।