अब सीयू सीईटी (CUCET )के दायरे में आ जाएंगे सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय



नई दिल्ली - देश के प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला पाने की हरसत रखने वाले छात्रों के लिए शिक्षा मंत्रालय बड़े एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी में है। इस एंट्रेंस एग्जाम का नाम है सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET)। महामारी के चलते इसे होल्ड पर रखा गया था, लेकिन अब शिक्षा मंत्रालय इससे जुड़ी जानकारी साझा करने की तैयारी में है।

इस संबंध में हाल ही में उच्च शिक्षा नियामक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को एक पत्र भी भेजा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और उच्च शिक्षा नियामकों की योजना के अनुसार, डीयू, जेएनयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और एएमयू समेत सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय एक ही प्रवेश परीक्षा के दायरे में आ जाएंगे।

हालांकि अभी तक सीयू सीईटी के आयोजन संबंधी नियमों और प्रक्रिया की जानकारी नहीं दी है। इस संबंध में बनाई गई समिति जल्द ही विस्तृत नियमावली तैयार कर लेगी। वहीं, खबर है कि सीयूसीईटी को साल में दो बार आयोजित किया जा सकता है।