सरकारी दफ्तरों में स्वच्छता, 8 लाख वर्ग फीट जगह खाली, 40 करोड़ रु. की कमाई



लखनऊ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 7 साल पहले शुरू हुआ ‘स्वच्छ भारत मिशन’ जनआंदोलन बना तो स्वच्छता में भारत ने नए प्रतिमान स्थापित किए। स्वच्छता मिशन की बदौलत देश खुले से शौच मुक्त हुआ तो शहरों और गांवों में सफाई अब जीवन का हिस्सा बन गई है। स्वच्छता की कड़ी में गांधी जयंती से 31 अक्टूबर तक सरकारी दफ्तरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। कुल 15 लाख 23 हजार 464 फाइलों में से 13 लाख 73 हजार 204 से अधिक फाइलों की छंटाई की गई।  30 दिनों में 2,91,692 शिकायतों का निराकरण किया गया। सांसदों द्वारा भेजे गए 11,057 मामलों में से 8,282 का समाधान किया गया। इतना ही नहीं सफाई अभियान से सरकार को करीब 40 करोड़ रुपये की कमाई भी हुई है। केंद्र सरकार के इस सफाई अभियान से करीब 8 लाख वर्ग फीट जगह खाली हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 7 साल पहले शुरू हुआ ‘स्वच्छ भारत मिशन’ जनआंदोलन बना तो स्वच्छता में भारत ने नए प्रतिमान स्थापित किए। स्वच्छता मिशन की बदौलत देश खुले से शौच मुक्त हुआ तो शहरों और गांवों में सफाई अब जीवन का हिस्सा बन गई है। स्वच्छता की कड़ी में गांधी जयंती से 31 अक्टूबर तक सरकारी दफ्तरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। कुल 15 लाख 23 हजार 464 फाइलों में से 13 लाख 73 हजार 204 से अधिक फाइलों की छंटाई की गई।  30 दिनों में 2,91,692 शिकायतों का निराकरण किया गया। सांसदों द्वारा भेजे गए 11,057 मामलों में से 8,282 का समाधान किया गया। इतना ही नहीं सफाई अभियान से सरकार को करीब 40 करोड़ रुपये की कमाई भी हुई है। केंद्र सरकार के इस सफाई अभियान से करीब 8 लाख वर्ग फीट जगह खाली हुई।

*Source : New India Samachar