लखनऊ - राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जनपद में 22 नवंबर से सात दिसम्बर तक सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया गया | इसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा फाइलेरिया से बचाव की दवा घर-घर जाकर खिलाई गई | इसी क्रम में कैंट क्षेत्र के पाँच विद्यालयों आर्मी पब्लिक स्कूल, 1,2,3 और सूर्या पूर्व प्राथमिक विद्यालय व एएमसी पूर्व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को भी दवा का सेवन कराया गया | 22 नवंबर से अभी तक करीब 8000 बच्चों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया | यह जानकारी मेजर अभिजीत सिंह ने दी | मेजर अभिजीत ने बताया- दस दिवसीय अभियान के दौरान लगभग 8000 बच्चों ने दवा का सेवन किया | किसी भी बच्चे में दवा का दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है | इस अभियान में पाथ संस्था की डा. पूनम मिश्रा और पीसीआई संस्था की सोनी शर्मा का काफी सहयोग रहा |
आर्मी पब्लिक स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा उपासना यादव और निधि सिंह ने बताया – हमने दवा का सेवन किया है | हमें कोई दिक्कत नहीं हुई | हेल्थ इंस्पेक्टर जी.सी. पांडे ने बताया- फाइलेरिया से बचाव ही इसका सबसे सही इलाज है | लगातार पाँच साल तक साल में एक बार फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करने से इससे बचा जा सकता है |