सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई हेतु उपलब्ध कराए गए मास्क, पीपीई किट, साबुन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य सामग्री



अमेठी 29 मई 2021 - केंद्रीय मंत्री/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को लेकर आज जनपद के सभी सीएचसी/पीएचसी, जिला अस्पताल, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहूओं के उपयोगार्थ 35000 एन-95 मास्क, 2000 पीपीई किट, 35000 साबुन, 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 200 हाई कंसंट्रेटर मास्क इत्यादि सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उक्त सामग्री आज जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, मा. सांसद महोदया के निजी सचिव विजय गुप्ता द्वारा डीएम आवास पर जिलाधिकारी अरुण कुमार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे को उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मा. सांसद महोदया द्वारा कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई हेतु उपलब्ध कराई गई सहायता के लिए सांसद महोदया का आभार व्यक्त करते हुए समस्त सामग्री मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए आवश्यकतानुसार सभी सीएचसी/सीएचसी, जिला अस्पताल, आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनपद अमेठी में कोरोना के खिलाफ लड़ाई तथा कोविड पाजिटिव मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु  मा. सांसद महोदया के निर्देशन में तथा जिला प्रशासन के समन्वय से स्वयंसेवी संस्थाओं एवं औद्योगिक इकाइयों द्वारा लगातार सहायता प्रदान की जा रही है।