खुद के साथ आस-पास रहने वालों के लिए भी नुकसानदायक है धूम्रपान : डॉ. सत्येन्द्र



  • तम्बाकू निषेध दिवस पर काकोरी सीएचसी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ,  31 मई 2021 - तम्बाकू व बीड़ी - सिगरेट का सेवन कैंसर समेत कई अन्य जानलेवा बीमारियों का कारण बनता है | इनके सेवन से न केवल हमें आर्थिक रूप से नुकसान पहुँचता है बल्कि हमारा  स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है |  इनके सेवन से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी प्रभावित होती  है | कोरोना काल में तो इसका सेवन और भी हानिकारक है क्योंकि कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग कोरोना की चपेट में जल्दी आ जाते हैं | यह बातें  काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर विश्व  तम्बाकू निषेध दिवस  पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डा. सत्येन्द्र कुमार ने कहीं |  उन्होंने कहा - धूम्रपान  न केवल उपयोग करने वालों को नुकसान पहुंचाता है बल्कि  आस पास के लोग भी इसके शिकार हो जाते हैं |

वरिष्ठ चिकित्सक डा. सुनील कुमार ने कहा कि तम्बाकू का सेवन फेफड़ों को कमजोर करता है | कोरोना का वायरस सीधे फेफड़ों को प्रभावित करता है जो कि जानलेवा हो जाता है  | इसलिए हमें स्वयं भी इसका सेवन नहीं करना चाहिये और अपने आस-पास के लोगों को भी इसका सेवन न करने के लिए प्रेरित करना चाहिए | उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित पैरा मेडिकल स्टाफ से  कहा- वह समुदाय में जाकर लोगों को तम्बाकू और इसके उत्पादों का  सेवन न करने और इनसे होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करें |

इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. सुनील कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशिभूषण, ब्लाक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (बीसीपीएम) प्रद्युम्न कुमार मौर्या उपस्थित थे |

शपथ दिलाई गयी – इस अवसर पर  चिकित्सा अधीक्षक ने पैरा मेडिकल स्टाफ को शपथ दिलाई :
“विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के इस अवसर पर मैं यह शपथ लेता/लेती  हूँ कि मैं  कभी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूँगा/करुँगी एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करुँगी/करूंगी | मैं अपने कार्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त रखूँगा/रखूंगी और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करूँगा/ करूंगी |”