जनपद में ग्राम प्रधान, बीडीसी तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर मतदान को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक, एवं दिए आवश्यक निर्देश



  • 3 ग्राम प्रधान, 2 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 1506 ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर 12 जून 2021 को होगा मतदान
  • रिक्त पदों पर मतदान को लेकर डीएम ने जारी की अधिसूचना।
  • संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर रिक्त पदों हेतु 3 जून 2021 से प्रारंभ होगी नामांकन पत्रों की बिक्री

अमेठी 02 जून 2021 -  जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आज संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में ग्राम प्रधान, बीडीसी तथा ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर मतदान कराए जाने की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपदों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर मतदान कराए जाने को लेकर अधिसूचना जारी की गई है, जिसके क्रम में जनपद अमेठी में 3 ग्राम प्रधान, 2 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 1506 ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर 12 जून 2021 को मतदान कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसको लेकर आज जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जनपद के ग्राम प्रधान, बीडीसी तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पदों हेतु नामांकन दिनांक 6 जून 2021 को पूर्वाहन 8:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक तथा 6 जून 2021 को ही नामांकन पत्रों की संवीक्षा/जांच, दिनांक 7 जून 2021 को पूर्वाहन 8:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक उम्मीदवार नाम वापसी तथा 7 जून 2021 को ही अपराहन 3:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 12 जून 2021 को पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराहन 6:00 बजे तक मतदान होगा तथा दिनांक 14 जून 2021 को पूर्वाहन 8:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर होगा एवं मतगणना तथा परिणाम की घोषणा संबंधित विकासखंड के अंतर्गत निर्धारित मतगणना स्थल पर की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त सभी पदों हेतु दिनांक 3 जून 2021 से नामांकन पत्रों की बिक्री संबंधित विकासखंड मुख्यालय से प्रारंभ कर दी गई है। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में रिक्त पदों पर मतदान को लेकर समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण करते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्वक तथा सकुशल मतदान संपन्न कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने समस्त सीओ को निर्देशित किया कि मतदान प्रक्रिया को लेकर संबंधित विकासखंड स्थलों  तथा मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात कर मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एसपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडे, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुधीर रुंगटा, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय, समस्त उप जिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा सहित समस्त खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित मौजूद रहे।