लखनऊ - नेशनल पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ शिविर परिसर की स्वच्छता एवं प्रार्थना से प्रारंभ हुआ। छात्राओं एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाया और कार्यक्रम अधिकारी द्वारा छात्राओं के मध्य आज का सुविचार प्रस्तुत किए गए।
इसके पश्चात धर्मेंद्र कुमार, निदेशक-पीस स्पोर्ट्स अकैडमी, गोमती नगर की टोली के द्वारा छात्र छात्राओं को स्वयं सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिलाया गया जिसमें छात्रों ने स्वयं सुरक्षा संबंधी गुर सीखे l डॉ अर्चना सिंह कार्यक्रम अधिकारी ने छात्रों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वो स्वयं की रक्षा के तरीकों को जानकर अपने को इतना योग्य बनाए कि विकट हालातों में वह अपने जीवन का बचाव कर पाए। संविधान प्रदत्त स्वयंरक्षा के अधिकार के गलत प्रयोग न करते हुए इसे जीवन उपयोगी बनाए रखने का प्रयत्न करना चाहिए l यदि हमें जीवन के खतरे का पूर्व आभास हो तो प्रशासन से सुरक्षा की मांग करनी चाहिए।
द्वितीय सत्र में ब्रेक थ्रू संस्था गोमती नगर, लखनऊ से आए शुभम सिंह चौहान प्रशिक्षक की टीम ने यौन शोषण पर पोस्टर प्रतियोगिता कराई तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को पेन बैज एवं डायरी देकर पुरस्कृत किया l महिला यौन शोषण के खिलाफ नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए चंद्रशेखर आजाद टोली, वीरांगना अवंतीबाई टोली एवं मणिकर्णिका टोली ने प्रदर्शन किया l डॉ पी के सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने छात्रों से कहा कि आप अपने आत्मबल को इतना मजबूत करिए की कोई भी आपको शारीरिक व मानसिक रूप से चोट ना पहुंचा पाए l इसके बाद छात्रों ने मलिन बस्ती में जाकर खाने वाली वस्तुओं को वितरित किया और स्वच्छता के लिए जन जागरण अभियान चलाया l शिविर का समापन लक्ष्य गीत के बाद हुआ।
समस्त कार्यक्रम का संचालन डॉ पी के सिंह, डॉक्टर अर्चना सिंह एवं डॉक्टर प्रणति मिश्रा के द्वारा हुआ l