- विश्व होम्योपैथिक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुई संगोष्ठी
सीतापुर - जनपद सीतापुर में विश्व होम्योपैथिक दिवस होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ क्रिश्चियन फ़्रेडरिक सैमुअल हैनिमैन की 268 वी जयन्ती राजकीय इंटर कॉलेज (जी आई सी) सीतापुर में एक वैज्ञानिक संगोष्ठी व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुज सिंह, जिलाधिकारी सीतापुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने होम्योपैथिक दवाओं के असर की प्रशंसा की व जिन चिकित्सालयो की अपनी भूमि नही है, उस चिकित्सालय को नजदीकी सीएचसी /पीएचसी पर स्थान देने व हर सम्भव मदद की भी बात कही।
जिलाधिकारी ने जनपद की सर्वाधिक 3 चिकित्सालयो में सेवित रोगियों में प्रथम स्थान पर रहे राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय महमूदाबाद के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार यादव फार्मासिस्ट सुनीता व स्टाफ राजरानी, द्वितीय स्थान पर रहे राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जिला अस्पताल चिकित्साधिकारी डॉ नेहा मिश्रा फार्मासिस्ट अजय कटियार स्टाफ फराज खान व तृतीय स्थान पर रहे राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बीहट गौड़ की चिकित्साधिकारी डॉ अलका सोनी के अवकाश पर होने की वजह से राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय प्रताप बेहड़ की चिकित्साधिकारी डॉ रिज़वाना बेगम को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ किरन दास ने डॉ हैनिमैन का चित्र जिलाधिकारी महोदय को भेंट किया। इस दौरान जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सचान व पूर्व जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी बरेली डॉ श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ नीलिमा पुरवार ने महात्मा हैनिमैन के जीवन पर प्रकाश डाला व डॉ अवधेश द्विवेदी ने होम्योपैथी रोल इन नेशनल प्रोग्राम व डॉ बृजेश ने रोगों पर मदर टिंक्चर के प्रभाव के बारे में बताया। फार्मासिस्ट नेहा मिश्रा ने होम्योपैथी फार्मेसी के बारे मे बताया। इस दौरान आयोजित चिकित्सा शिविर में डॉ मनीषा अवस्थी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ गीता वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, डॉ अजय कुमार यादव वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, द्वारा 267 मरीज देखे गए दवा वितरण राजेन्द्र कुमार निगम फार्मासिस्ट व अजय कटियार फार्मासिस्ट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ हेमलता व डॉ स्वर्णिमा वर्मा ने किया ।