‘भाषा संगम’ मोबाइल ऐप से घर बैठे सीखिए 22 भाषाएं, टेस्ट पास करने पर सरकार से मिलेगा सर्टिफिकेट



नई दिल्ली (एजेंसी) - सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत ‘भाषा संगम’ मोबाइल ऐप को बनाया गया है।  ऐप बिल्कुल मुफ्त है और कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में इसे डाउनलोड कर अलग-अलग भाषा सीख सकता है। भाषा सीखने के लिए एक क्विज भी रखी गयी है, जिसे पास करने के बाद सरकार की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

भाषा संगम ऐप में सीखने के लिए 22 भाषा जोड़ी गई हैं, जिस भी भाषा को सीखना चाहे, वह उसे सीख सकता है।  इनमें असमी, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, ऊर्दू, बोडो, संथाली, मैथिली और डोगरी भाषाएं शामिल हैं। इस ऐप को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (Education Minister) ने शुरू किया है।  रोजाना बोले जाने वाली भाषा को भी आप सीख सकते हैं, जैसे की शब्द और वाक्य, इसके अलावा आप अलग-अलग राज्यों की संस्कृति के बारे में भी डिटेल ले सकते हैं।

Fostering the spirit of #EkBharatShreshthaBharat with Bhasha Sangam Mobile App. #TransformingIndia