पीएम नरेन्द्र मोदी कल करेंगे काशी विश्वनाथ कारिडोर का शुभारंभ, भव्य और दिव्य युग में प्रवेश करेगा बनारस



लखनऊ(डेस्क) -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण की तैयारियां पूरी हो चुकी है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन होते ही 7 लाख घरों में 16 लाख लड्डू बांटे जाएंगे।

इस भव्य समारोह में भाजपा शासित सभी प्रदेश के सीएम तथा डिप्टी सीएम भी पधारेंगे। इसके अलावा समेत देशभर के तीन हजार से ज्यादा धर्माचार्य संत और गणमान्य लोग शामिल होंगे। इस शुभारंभ कार्यक्रम का देशभर में 51 हजार जगहों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।  काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ ही दिव्य काशी, भव्य काशी कार्यक्रम शुरू हो जाएगा, ये कार्यक्रम 14 जनवरी तक चलेगा। वही कल से काशी में तीन दिनों तक दीवाली मानने की भी तैयारी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 11 बजे विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचेंगे। वहां से सेना के हेलीकाप्टर द्वारा वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। ललिता घाट से कलश में गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में जाएंगे और बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे। बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वनाथ धाम प्रोजेक्ट का शिलान्यास 8 मार्च 2019 को किया था, 50 हजार वर्गफीट से ज्यादा एरिया में विश्वनाथ धाम बनकर तैयार है।