लखनऊ (डेस्क) - अगर आप ऐप्स या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कर्ज लेते हैं, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि केंद्र सरकार की तरफ से आज भारत में फर्जी लोन देने वाले ऐप की जानकारी दी गई है। सरकार ने कहा कि देश में अभी करीब 600 लोन देने वाले ऐप ऐसे हैं जो अवैध हैं और ये सभी ऐप स्टोर पर भी मौजूद हैं। इस तरह की रिपोर्ट पहले भी आई है. पूर्व में रिजर्व बैंक ने कई लोन ऐप के नाम सार्वजनिक किए हैं जो ग्राहकों से धोखाधड़ी के आरोपी हैं और ऐसे अवैध मोबाइल ऐप से आगाह किया है।
इस बारे में सरकार ने बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से 27 गैरकानूनी कर्ज देने वाले ऐप्स को ब्लॉक करने का काम किया गया है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से एक पोर्टल सचेत (Sachet) को स्थापित किया है। जहां पर फर्जी ऐप्स की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। रिजर्व बैंक के सचेत पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के संज्ञान में भेज दिया जाता है। इसी के साथ जांच एजेंसियों की नजर में भी ये शिकायते बढ़ाई जाती हैं जिस पर कार्रवाई होती है।