नई दिल्ली (डेस्क) - विजय पर्व के मौके पर पीएम मोदी अब से कुछ देर पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे हैं। बता दें, प्रधानमंत्री के साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'स्वर्णिम विजय मशालों' के सम्मान और स्वागत समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने 1971 की जंग के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।
1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों को जीत मिली थी। इस उपलक्ष्य में हर साल 16 दिसंबर को भारत में 'विजय दिवस' मनाया जाता है। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर तमाम नेताओं ने देश के वीर जवानों को नमन किया है, जिन्होंने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया था।
Published : 11:05 AM IST