लखनऊ (डेस्क) - भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी के शाहजहांपुर जिले आकर मेरठ से प्रयागराज तक यूपी के सबसे बड़े 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास कर दिया है । प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर पहुंचते ही सीएम योगी ने पीएम मोदी को अंगवस्त्र और मां गंगा का एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में आज जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है वो ये दिखाता है कि संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाता है। पहले जनता के पैसे का क्या-क्या इस्तेमाल हुआ है ये आप लोगों ने भली-भांति देखा है। लेकिन आज उत्तर प्रदेश के पैसे को उत्तर प्रदेश के विकास में लगाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है। इसलिए डबल इंजन की सरकार का फोकस यूपी के विकास पर है।