लखनऊ में होगा अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो



लखनऊ(डेस्क) - भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर ‘आजादी का अमृत महोत्‍वस’ मना रही सरकार सोमवार की शाम लखनऊ में अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन करने जा रही है।इसमें भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1857 से लेकर 1947 तक की गाथा को आसमान में एक साथ 500 ड्रोन के माध्यम से संगीत, लेजर लाइट, कलाबाजियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार इस ड्रोन शो के लिए रूस से 500 ड्रोन और ड्रोन इंजीनियरों की विशेष टीम लखनऊ बुलाई गई है।  एक दिन पहले 19 दिसम्बर की शाम ड्रोन शो का ट्रायल भी किया जाएगा। 19 और 20 दिसंबर दोनों दिन इस कार्यक्रम के लिए शाम 5.00 बजे से 7.00 बजे तक रेजिडेन्सी में सभी लोगों के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा। इससे पहले 2020 में मुम्बई में 250 ड्रोन का और प्रयागराज कुम्भ में 100 ड्रोन से का प्रदर्शन किया गया था।