आधार से लिंक होगा वोटर कार्ड, लोकसभा के बाद राज्यसभा में पास हुआ बिल



नई दिल्ली (डेस्क) -चुनाव सुधार से संबंधित बिल यानि निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 को लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई है। इस बिल में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रावधान किया गया है।

नये प्रावधानों के मुताबिक अब आधार और वोटर आईडी लिंक होने से चुनाव कानून संशोधन विधेयक 2021 के मतदाता सूची तैयार करने वाले अधिकारियों को अब आधार कार्ड मांगने का अधिकार होगा। मिली जानकरी के अनुसार आधार लिंकिंग की सुविधा के बाद लोग अलग-अलग स्थानों पर मतदाता नहीं रह सकेंगे और वोटर लिस्ट में फर्जी नामों को शामिल करने जैसे कामों पर भी रोक लग सकेगी।