नई दिल्ली (डेस्क) - राजधानी दिल्ली में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए मामले और ओमिक्रोन के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर क्रिसमस और नए साल पर होने वाली पार्टियों पर भी पूरी तरह रोक लग गई है। इसी के साथ दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) सुपर स्प्रेडर वाली जगहों की पहचान कर रहा है।
दिल्ली में सभी दुकानों और कार्यस्थलों पर बिना फेस मास्क के लोगों को प्रवेश नही दिया जाए। कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों सख्ती से निपटा जाए। इस संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों के डीएम और डीसीपी को आदेश जारी किया है। सभी से इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।