नई दिल्ली (डेस्क) - भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी (एसीटी) के तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता। बता दें भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल की हकदार मन जा रहा था, लेकिन जापान ने इस टीम को सेमीफाइनल मैच में हरा दिया था। भारत ने इस टूर्नामेंट में भारत की पाकिस्तान पर दूसरी जीत दर्ज की है, इससे पहले राउंड रोबिन स्टेज में उसने पाकिस्तान को 3-1 से हराया था।
आखिरी 15 मिनट में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। वरुण ने एक्ट्रा टाइम के शुरू होते ही गोल कर टीम को 3-2 से आगे कर दिया। इसके बाद आकाशदीप ने ललित के पास पर पाकिस्तानी गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर अंतर 4-2 कर दिया। इसके ठीक बाद पाकिस्तान की तरफ से एक गोल किया गया। इसके बाद टीम ने पूरा जोर लगा दिया लेकिन भारत के खिलाफ वह बराबरी हासिल नहीं कर पाए।