लखनऊ - राजधानी के कैंपवेल रोड स्थित लखनऊ मॉडल पब्लिक इंटर कॉलेज में डॉ हैनिमैन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन में किया गया।आज आयोजित इस कैंप का शुभारंभ स्वामी सारंग द्वारा किया गया ।
इस कैंप में कॉलेज लगभग ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया जिसमें दांतों की जांच, आंखों की जांच और होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण की गई इस मौके पर कई समाजसेवी संस्थाओं के लोग आए और उनको डॉ हैनिमैन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सम्मानित भी किया गया ।
इस अवसर पर डॉ आदर्श कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप विगत 2013 से निरंतर लगाये जा रहे है जिसमें प्रत्येक रविवार को 500 से 600 लोग 3 दिन की दवा पाते हैं और अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराते हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं की होम्योपैथी इसी तरह लोगों के बीच में घर-घर पहुंचे और होम्योपैथिक के द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं सब को निरंतर मिलती रहे।
इस अवसर पर आईना से कामरान, परमजीत, रेनू निगम, अनिल सैनी, डॉ शकील किदवई, डॉ जी डी वर्मा, डॉ मधुसूदन दीक्षित, लालजी गुप्ता, डॉ प्रशांत बाजपेई, डॉ रूबी, डॉ मनीष वर्मा, रवि सिंह, प्रवीण त्रिवेदी, विनोद कुमार यादव, अब्दुल वहीद, तनवीर अहमद, शफीक सिद्दीकी, व अन्य समाजसेवी, डॉक्टर व पत्रकार मौजूद रहे।