मान गए हरक सिंह रावत, सीएम धामी से बातचीत के बाद दूर हुई नाराजगी



देहरादून (डेस्क) - खबर आ रही है कि उत्तराखंड में हरक सिंह रावत के इस्तीफे को लेकर मची सियासी उथल पुथल के बीच बीजेपी ने उन्हें मना लिया है।  इसी के साथ उत्तराखंड सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा क़ाऊ को मना लिया गया है। बताय जा रहा है कि  उन्होंने कहा कि कोटद्वार में मेडिकल कालेज के लिए जल्द शासनादेश जारी होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने देर रात मेडिकल कॉलेज जल्द खोलने को लेकर आश्वासन दिया तब जाकर उनकी नाराज़गी दूर हुई।  आज दोपहर में वो सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात कर सकते हैं।