अटल जयंती पर BJP ने शुरू किया फंडिंग कैंपेन, पीएम मोदी ने डोनेट किए 1000 रुपये



नई दिल्ली (डेस्क) - पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बीजेपी ने शनिवार से विशेष दान अभियान  की शुरुआत कर दी है।  इस अभियान का लक्ष्य अपने सदस्यों और अन्य लोगों के सहयोग से पार्टी संचालन के लिए कोष इकट्ठा करना है । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बाबत पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर इसमें शामिल होने की अपील की है।  यह अंशदान 5 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक होगा।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अंशदान के रूप में 1000 रुपये की राशि देकर इस पहल का आरंभ किया।  नड्डा के अलावा डोनेशन देने वालों में पीएम मोदी भी शामिल हैं। उन्होंने भी 1000 रुपये डोनेट किए हैं।

I have donated Rs. 1,000 towards the party fund of the Bharatiya Janata Party.

Our ideal of always putting Nation First and the culture of lifelong selfless service by our cadre will be further strengthened by your micro donation.

Help make BJP strong. Help make India strong.

-Narendra Modi( @narendramodi ), December 25 2021

बता दें नमो ऐप का डोनेशन मॉड्यूल इस दान राशि को संग्रह करने का माध्यम बनेगा।  यह अभियान 25 दिसंबर से शुरू होकर 11 फरवरी तक चलेगा।  उस दिन पार्टी के विचारक रहे दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि होती है।