सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षामित्रों, रसोइयों, अनुदेशकों का बढ़ाया मानदेय



लखनऊ (डेस्क) - पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाने के ऐलान के बाद अब उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों, रसोइयों और अनुदेशकों का भी मानदेय बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है।  इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकार के पास काफी पहले प्रस्ताव भेजा गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का 2000 रुपये और रसोइयों का 500 प्रति माह मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। अब अनुदेशकों को 9000 रुपये और रसोइयों को 2000 रुपये मानदेय मिलेगा। इसका लाभ प्रदेश के चार लाख रसोइया और अंशकालिक अनुदेशकों को मिलेगा।राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर- केजीएमयू में आयोजित किए गए कार्यक्रम में सीएम योगी ने इसकी घोषणा की है।

इस दौरान सीएम योगी ने रसोइयों और अनुदेशकों को बताया कि कोरोनावायरस महामारी होने के बावजूद भी किसी के वेतन में कटौती नहीं की गई है, साथ ही अब उनका मानदेय भी बढ़ाया जा रहा है।