झारखण्ड में 26 जनवरी से 25 रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल



नई दिल्ली (डेस्क) - 26 जनवरी से झारखंड में बीपीएल कार्ड धारकों को पेट्रोल और डीजल 25 रुपये सस्ता मिलेगा,  राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह ऐलान किया है।

झारखंड की हेमंत सरकार को आज यानी बुधवार को दो साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर रांची में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान झारखंड सरकार ने मोटरसाइकिल और स्कूटर सवारों के लिए पेट्रोल की कीमत में 25 रुपये प्रति लीटर की रियायत देने का ऐलान किया है । हालांकि इस कटौती का फायदा सभी को नहीं मिलेगा, सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा।  सरकार के मुताबिक बीपीएल कार्ड धारक 26 जनवरी से इस का फायदा उठा सकेंगे।