4 जनवरी को प्रधानमंत्री मणिपुर और त्रिपुरा का करेंगे दौरा



नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 जनवरी को मणिपुर और त्रिपुरा राज्यों का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, प्रधानमंत्री मंगलवार को 11 बजे इम्फाल में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं सड़क अवसंरचना, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आवास, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, कला और संस्कृति जैसे विविध क्षेत्रों से संबंधित हैं।

इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे राज्य की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और 100 विद्याज्योति स्कूलों के परियोजना मिशन पहलों का शुभारंभ करेंगे।