क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास



नई दिल्ली - पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने आज अपने 18 साल से अधिक के करियर पर विराम लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन, वह टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बता दें वर्ष 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हफीज ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उनकी टीम पिछले साल नवंबर में हार गई थी। पहले उन्होंने घोषणा की थी कि 2020 टी 20 विश्व कप उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा, लेकिन कोविड -19 के कारण टूर्नामेंट के स्थगित होने से उनका अंतरराष्ट्रीय कैरियर भी आगे बढ़ गया था ।

उन्होंने 55 टेस्ट, 218 एकदिवसीय और 119 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलकर अपने करियर का अंत किया। उन्होंने सभी प्रारूपों में 12,780 रन बनाए और 253 विकेट लिए।