फ्रांस में मिला कोरोना का एक और वेरिएंट IHU, 12 संक्रमित



नई दिल्ली (डेस्क)  - फ्रांस में कोरोना का नया वेरिएंट आईएचयू बी.1.640.2 सामने आया है। अब तक इस वेरिएंट से फ्रांस में 12 लोग संक्रमित हुए हैं। हालांकि, ओमिक्रॉन वेरिएंट अभी भी दुनिया के अधिकांश हिस्सों में प्रमुख स्ट्रेन है, लेकिन आईएचयू वेरिएंट का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है।

वायरस विशेषज्ञ एरिक फेइगल डिंग ने कहा है कि नए वेरिएंट आ रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वह ज्यादा खतरनाक होंगे। उन्होंने कहा कि अभी यह देखना होगा कि यह नया वेरिएंट किसी श्रेणी में आता है।