विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी



नई दिल्ली (डेस्क) - विराट कोहली ने शनिवार को भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।  उन्होंने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

भारत को हाल ही में साउथ अफ्रीका के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात खानी पड़ी थी। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी, जबकि वनडे टीम की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया था। उन्होंने फैसला साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के अगले दिन टि्वटर पर इस बात की घोषणा की है। इसी के साथ कोहली ने पिछले तीन महीने के अंदर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी दी है।

कोहली 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद टेस्ट कप्तान बने थे। वे टेस्ट में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं।